शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

MANDIRON KI BAHIRI DIWAR KI SHOBHA


1⃣मंदिर की लंबाई चौड़ाई कितनी आयीं हैं ❓

हे  मेरी  रूह ,रंगमहल को घेर कर 6000  मंदिरों की दो हारें आयीं हैं यह मंदिर 100 हाथ  के लंबे चौड़े हैं और 100  हाथ ही ऊंचे हैं 

एक मंदिर = 100 हाथ 
एक हाथ =एक कोस                        

 2⃣बाहिरी हार मंदिरों की वनों की और आयीं दीवार में तेरह मेहराब आयीं हैं वह किस प्रकार से शोभित हैं वर्णन करें ?❓

हे मेरी रूह ,भोम भर ऊंचे चबूतरे पर आ ,धाम दरवाजा के दस मंदिर के हान्स की शोभा देखकर बाकि हांसों  में घेरकर आएं मंदिरों की शोभा को देख --इन मंदिरों की बाहिरि दिवार की अलौकिक शोभा आयीं हैं -

सबसे पहले देखे शोभा बड़ी अकशी मेहराब की--100  हाथ की दुरी पर दो थम्भ उठे जिन्होंने 44  हाथ सीधे ऊपर जाकर सुन्दर मेहराब डाली हैं --अति सुन्दर मेहराब की नोक  पर लाल माणिक के सूरज की तरह प्रकाशवान  नूरी फूल खिल रहे हैं और दो फूल मेहराब के दाएं बाएं हैं --

इन बड़ी मेहराब के भीतर पुनः तीन मेहराब आयीं हैं उनकी शोभा देखते हैं 

100 हाथ की दुरी पर दो थम्भ आएं हैं --इन दोनों थंभों के भीतर  33 -33  हाथ की दुरी पर दो थम्भ आएं हैं जो 22  हाथ के ऊंचे हैं इन पर 22  हाथ की ही सुन्दर मेहराब आयीं हैं  --इस तरह से बड़ी मेहराब के भीतर तीन मेहराब आयीं हैं जो कुल 44  हाथ की ऊंची हैं 

33 -33  हाथ की चौड़ी इन मेहराबों के भीतर पुनः 3 -3  तीन तीन मेहराबे आती हैं उनकी शोभा देखते हैं कैसे ?

33 -33  हाथ की दुरी पर जो तीन मेहराब हुई उनके मध्य 11  -11  हाथ की दुरी पर 11  हाथ के थम्भ उठे जिन पर 11 -11  हाथ की तीन मेहराब होती हैं --

तो इस तरह से एक नजर में देखे तो सबसे पहले मंदिर पर एक विशाल मेहराब सुशोभित हैं जिनकी नोक और दाएं बाएं लाल माणिक के फूल खिल रहे हैं और मेहराब के ऊपर बारह हाथ की जगह में सुन्दर चित्रकारी आयीं हैं --

अब इन मेहराब में तीन छोटी मेहराब आतीं हैं जिनकी नोक पर और दाएं बाएं लाल माणिक के फूल सुशोभित हैं --इन तीन मेहराबों में पुनः तीन तीन मेहराब आयीं हैं --अजब शोभा धाम की --

एक मंदिर -मंदिर की बाहिरी दीवार --इन एक ही दीवार पर तेरह अकशी मेहराब --

बड़ी मेहराब =1

बड़ी मेहराब में तीन =3

तीन में पुनः तीन 3+3+3+=9

कुल+13   

                                             
 3⃣इन दीवार में खुली मेहराबें या दरवाजा कितने आएं हैं ❓

बड़ी मेहराब के भीतर तीन मेहराब 

इन तीन तीन मेहराबों में तीन तीन मेहराब 

इनकी शोभा देखते हैं

दायीं और बायीं जो  भी तीन तीन मेहराब आयीं हैं उनके मध्य में खुले बादशाही शोभा लिये द्वार की शोभा हैं --और दरवाजा के दोनों और रंगबिरंगी किरणें बिखेरते जाली द्वार हैं

एक पंक्ति में उत्तर होगा --दो दरवाजे    


                   

 4⃣झरोखा की शोभा किस स्थान पर और कितनी ऊंचाई पर आयीं हैं ❓

बड़ी मेहराब के भीतर तीन मेहराब 

इन तीन तीन मेहराबों में तीन तीन मेहराब 

---मध्य की तीन मेहराब में देखे तो ठीक मध्य में झरोखा की झरोखा की अपार शोभा आयीं हैं 

मेरी सखी ,दीवार के ठीक मध्य जो 11  हाथ ऊंचे अकशी थंभों पर 11 हाथ की नूरी मेहराब आयीं हैं --इन मेहराब के ऊपर अर्थात 22  हाथ ऊपर झरोखा की शोभा आयीं हैं -       

 5⃣झरोखा की लंबाई चौड़ाई कितनी हैं ?❓ 


22  हाथ ऊपर शोभित इन मनोहारी ,अति सुन्दर झलकार करती मेहराब के ठीक ऊपर 11  हाथ लंबे  उत्तर से दक्षिण और पश्चिम  से पूर्व चांदनी चौक की और 5  हाथ चौड़ा झरोखा आया हैं --      
                  मध्य की मेहराब के ऊपर २२ हाथ ऊंचा ग्यारह हाथ उत्तर से दक्षिण और पांच हाथ पूर्व की चांदनी चौक की और आया मनोहारी झरोखा का निशान↑↑

सोमवार, 26 दिसंबर 2016

RANGMAHAL KE BAHIRI HAAR MANDIRO KI BAHIRI HAR DIWAR KI SHOBHA DEKHE

प्रणाम जी --रंगमहल की बाहिरी हार मंदिरों की बाहिरी दिवार की शोभा को देखने का प्रयास कर रहे हैं ---घेर कर आएं इन मंदिरों में एक मंदिर की बाहिरी दीवार जो वनों की तरफ आयीं हैं उसकी शोभा --

मंदिर 100  हाथ का चौड़ा और 100  हाथ का ही लंबा आया हैं --सबसे पहले देखे शोभा बड़ी अकशी मेहराब की--100  हाथ की दुरी पर दो थम्भ उठे जिन्होंने 44  हाथ सीधे ऊपर जाकर सुन्दर मेहराब डाली हैं --अति सुन्दर मेहराब की नोक  पर लाल माणिक के सूरज की तरह प्रकाशवान  नूरी फूल खिल रहे हैं और दो फूल मेहराब के दाएं बाएं हैं --

इन बड़ी मेहराब के भीतर पुनः तीन मेहराब आयीं हैं उनकी शोभा देखते हैं 

100 हाथ की दुरी पर दो थम्भ आएं हैं --इन दोनों थंभों के भीतर  33 -33  हाथ की दुरी पर दो थम्भ आएं हैं जो 22  हाथ के ऊंचे हैं इन पर 22  हाथ की ही सुन्दर मेहराब आयीं हैं  --इस तरह से बड़ी मेहराब के भीतर तीन मेहराब आयीं हैं जो कुल 44  हाथ की ऊंची हैं 

33 -33  हाथ की चौड़ी इन मेहराबों के भीतर पुनः 3 -3  तीन तीन मेहराबे आती हैं उनकी शोभा देखते हैं कैसे ?

33 -33  हाथ की दुरी पर जो तीन मेहराब हुई उनके मध्य 11  -11  हाथ की दुरी पर 11  हाथ के थम्भ उठे जिन पर 11 -11  हाथ की तीन मेहराब होती हैं --

तो इस तरह से एक नजर में देखे तो सबसे पहले मंदिर पर एक विशाल मेहराब सुशोभित हैं जिनकी नोक और दाएं बाएं लाल माणिक के फूल खिल रहे हैं और मेहराब के ऊपर बारह हाथ की जगह में सुन्दर चित्रकारी आयीं हैं --

अब इन मेहराब में तीन छोटी मेहराब आतीं हैं जिनकी नोक पर और दाएं बाएं लाल माणिक के फूल सुशोभित हैं --इन तीन मेहराबों में पुनः तीन तीन मेहराब आयीं हैं --अजब शोभा धाम की --

एक मंदिर -मंदिर की बाहिरी दीवार --इन एक ही दीवार पर तेरह अकशी मेहराब --

बड़ी मेहराब =1

बड़ी मेहराब में तीन =3

तीन में पुनः तीन 3+3+3+=9

कुल+13
बड़ी मेहराब के भीतर तीन मेहराब 


इन तीन तीन मेहराबों में तीन तीन मेहराब 

इनकी शोभा देखते हैं --मध्य की तीन मेहराब में देखे तो ठीक मध्य में झरोखा और दाएं बाएं जालियों के द्वार की अपार शोभा आयीं हैं --कुछ इस तरह के जालीद्वार

दायीं और बायीं और भी तीन तीन मेहराब आयीं हैं उनके मध्य में खुले बादशाही शोभा लिये द्वार की शोभा हैं --और दरवाजा के दोनों और रंगबिरंगीन किरणें बिखेरते जाली द्वार हैं




दरवाजा और उन पर सुन्दर मेहराबे --इन जहर जिमी में तो अर्श में कैसे ? विचार कर मेरी सखी 👆👆👆

अभी देखा की बड़ी मेहराब में तीन मेहराब आयीं हैं इन तीन के मध्य पुनः तीन तीन मेहराब आयीं हैं ठीक मध्य की मेहराब में झरोखा शोभित हैं 

अब यह झरोखा की शोभा कैसे हैं ❓

यह मध्य की मेहराब में किस जगह आया हैं❓

और धनि श्री राज श्यामा जी के संग इन झरोखों में बैठ वनों को निहारना हैं, उनमें खेलते पशु पक्षियों की लीला देखनी हैं तो इन झरोखों में आएंगे कैसे,क्या नूरी रास्ता होगा ❓
 मेरी सखी ,दीवार के ठीक मध्य जो 11  हाथ ऊंचे अकशी थंभों पर 11 हाथ की नूरी मेहराब आयीं हैं --इन मेहराब के ऊपर अर्थात 22  हाथ ऊपर झरोखा की शोभा आयीं हैं -

22  हाथ ऊपर शोभित इन मनोहारी ,अति सुन्दर झलकार करती मेहराब के ठीक ऊपर 11  हाथ लंबे  उत्तर से दक्षिण और पश्चिम  से पूर्व चांदनी चौक की और 5  हाथ चौड़ा झरोखा आया हैं --झरोखा की चारों किनार पर 5  हाथ ऊंचे थम्भ आएं हैं --पूर्व की और खुले थम्ब पर खुली मेहराब आयीं हैं ,उत्तर दक्षिण की और भी खुली मेहराब आयीं हैं --

लेकिन पश्चिम की और अकशी थंभों पर अकशी मेहराब आयीं हैं जिसके मध्य पांच हाथ का दरवाजा दाएं बाएं रत्नों से जड़ित अति सुंदर दीवार आयीं हैं --चांदनी चौक की हद में आने वाले झरोखों की पूर्व ,उत्तर दक्षिण मेहराबों में कठेड़े की शोभा आयीं हैं --शेष झरोखों में कठेड़ा नहीं आया हैं क्योंकि पूर्व में आएं वनों की वृक्षों की पहली हार की पहली भोम ने  22  हाथ ऊंचे आकर झरोखों से एक रूप मिलान किया हैं                        

अब इन झरोखे पर जाना हैं तो कैसे ❓

मेरी सखी ,इन मंदिर के भीतर चलों --और अपना मुख बाहिरी दीवार की और करों तो ठीक मध्य की मेहराब जिस पर झरोखा आया हैं --उस मध्य की मेहराब में 5  हाथ का लंबा चौड़ा सुन्दर सा दरवाजा दिखाई देगा

द्वार खुल गया --तो सखी इन दरवाजे से भीतर प्रवेश करे --भीतर गए तो अलौकिक शोभा --22  सीढियां गोलाई में चढ़ती हुई --दिखी
 सुन्दर द्वार --द्वार के दोनों और सुन्दर चेतन चित्रामन भीतर गए तो सीढियां की शोभा देखी --अति सुन्दर सीढियां --अलौकिक प्रकाश से जगमगाती हुई


गोलाई में ऊपर चढ़ती हुई --22  सीढियां फूलों की सुगंधि से महकाती हुई --इन सीढ़ियों से चढ़ मेरी सखी --अत्यंत नरम शिशियान --जैसे ही 22  सीढियां चढ़ कर ऊपर आये तो सामने एक सुन्दर सा द्वार फिर से दिखा --5  हाथ का द्वार जिसके दोनों औए तीन तीन हाथ की जगह में सुन्दर चित्रामन आया हैं
द्वार जैसे ही पार किया खुद को झरोखे में देखा --यह वही द्वार हैं जो झरोखे के पश्चिम की और अकशी मेहराब में आया हैं


झरोखा उत्तर से दक्षिण ग्यारह का हाथ का लंबा हैं और चांदनी चौक की और पांच हाथ चौड़ा हैं -चारों कोनों पर अति सुन्दर थम्भ जिनकी नूरी छत पांच हाथ ऊंची आयीं हैं --छत पर नूरी देहुरी कलश ध्वज की अपार शोभा आयीं हैं
यह देखिए --इस PICH  में मंदिर से बाहर की और निकल हुआ झरोखा --मेहराबे --पूर्व उत्तर दक्षिण में खुली मेहराब
झरोखा की पश्चिमी दीवार पर कुछ इस तरह का द्वार और दाये बाये दिवार पर चित्रामन 👆👆👆👆

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

dham dwar ke sammukh

 1⃣धाम  की सौ सीढियां बीस चांदा रूह को कहाँ ले जाकर खड़ा करते हैं ❓    

हे मेरी आत्मा ,खुद को चांदनी चौक में महसूस  कर --चांदनी चौक की मध्य नुरभरी जगमगाती नंगन की दो मंदिर रोंस से धाम की और बढ़ --तेरे दाएं हाथ को लाल वृक्ष हैं और बायीं और हरा वृक्ष --सामने धाम की विशाल सीढियां -
मेरे निजघर की विशाल ,अति मनोहारी सीढियां और एक विशेष शोभा --प्रत्येक पांचवीं सीढ़ी चांदा रूप में आयीं हैं --नूरी ,पिया की आत्मास्वरूपा यह सीढियां मेरी आत्मा को दो मंदिर के लंबे चौड़े चौक में पहुंचातीं हैं --
 2⃣दो मंदिर के लंबे चौड़े चौक के चारों कोनों में क्या शोभा आयीं हैं ❓  

दो मंदिर के लंबे चौड़े चौक की शोभा देख --चारों कोनों पर हीरा के अति उज्जवल ,नूरी ,सुखदायी झलकार करते 

चौक की पश्चिम दिशा  की दोनों किनारे पर हीरा के यह थम्भ अकशी आये हैं --दीवार पर चित्रामन के रूप में अद्भुत शोभा लिये --88  हाथ तक थम्भ सीधे गए हैं और 88  हाथ की सुंदर मेहराब नज़रों में आ रही हैं --इन मेहराब के ऊपर 24  हाथ में चित्रकारी आनी  थी पर यह दीवार 104  हाथ की आयीं हैं 

( इन्हीं चौक और दोनों और आएं चबूतरों पर दूसरी भोम में एक छत आती हैं वही तीजी भोम की पड़साल हैं --जो तीसरी भूमिका से तीन हाथ ऊंची शोभित हैं और एक हाथ की जगह तीसरी भोम का छज्जा जो यहाँ नहीं आया हैं तो )

जो चित्रकारी ,नक्काशी 24  हाथ में आनी थी 28  हाथ में आयीं हैं ---मोटे रूप से कह देते हैं कि चौक की छत दो भोम ऊंची हैं पर गहराई से देखे तो छत 204  हाथ ऊंची हैं 

पूर्व दिशा में थंभों पर खुली मेहराब आयीं हैं     

                   
 3⃣दो मंदिर के लंबे चौड़े चौक की नूरी छत कितनी ऊंचाई पर आयीं हैं ❓ 

चौक की छत दो भोम ऊंची हैं पर गहराई से देखे तो छत 204  हाथ ऊंची हैं--                        


4⃣दो मंदिर के लंबे चौड़े चौक की पूर्व दिशा की शोभा का वर्णन करें 

हे मेरी आत्मा --चौक की पूर्व दिशा कि अलौकिक शोभा को अपने धाम ह्रदय में दृढ कर --चौक की पूर्व किनार पर हीरा की खुली अति सुंदर मेहराब --उतरती बादशाही सीढियां --चांदों की अपार शोभा --सीढ़ियों के दोनों किनारों पर उतरते फूलों से सुसज्जित ,कांगरी से सजे कठेड़े की मनोहारी शोभा दिखाई दे रही हैं --सीढियां चांदनी चौक में पहुंचाती हैं --आगे नज़रों में चांदनी चौक की शोभा आ रही हैं झलकारो झलकार --अद्भुत शोभा मेरे धाम की
5⃣दो मंदिर के लंबे चौड़े चौक की पश्चिम दिशा में क्या शोभा आयीं  हैं ❓ 

चौक के पश्चिम दिशा में दोनों किनारों पर हीरा के अकशी थंभों की शोभा आयीं हैं इन पर अकशी मेहराब --मेहराब के ऊपर सुंदर नक्काशी --मेहराब के कोण और दोनों और लाल माणिक के जगमगाते  फूलों की शोभा --

इन सोहनी  मेहराब में धाम दरवाजा की अपार शोभा झलक रही हैं


 6⃣दो मंदिर के लंबे चौड़े चौक की ऊतर दक्षिण की शोभा वर्णन करें ❓      


एक ही पंक्ति में लिखे तो दो मंदिर के चौक की उत्तर दक्षिण दिशा में चौक के साथ लगते दो मंदिर के चौड़े और एक सीढ़ी ऊंचे चबूतरों की शोभा आयीं हैं

हे मेरी सखी  ,खुद को दो मंदिर के चौक में खड़ा कर और पहले देख ऊतर दिशा में आएं चबूतरा की शोभा -चार मंदिर के लंबे और दो मंदिर के चौड़े चबूतरे को निरख --एक सीढ़ी ऊंचा चबूतरा --

दो मंदिर के चौक से चबूतरा पर आ मेरी सखी --पर कैसे मेरे श्री राज जी ?

तो देख मेरी सखी , चबूतरा की और मुख करते ही दो मंदिर के चौक की और आयीं चबूतरा की किनार के मध्य 50  हाथ से एक सीढ़ी चबूतरा पर ले जा रही हैं सीढ़ी के दोनों और 75 -75  हाथ की जगह में अति सुंदर स्वर्णिम कठेड़े की शोभा आयीं हैं --तो इन सीढ़ी से होकर दिल में धनि का मान ले चबूतरा पर आ जा मेरी सखी और देख चबूतरा की अपार शोभा --

नीचे सुन्दर अति कोमल गिलम बिछी हैं और गिलम पर नूरी सिंहासन कुर्सियों की अपार शोभा आयीं हैं और छत पर मोतियों की झलकार लिये सुंदर चंद्रवा सुशोभित हैं -

चबूतरा की पूर्व किनार पर दो मंदिर के चौक की तरफ  से शोभा देखे तो हीरा ,माणिक ,पुखराज ,पाच और निलवी के थम्भ एक एक मंदिर की दुरी पर आएं हैं -

-(हीरा के थम्भ वहीँ है जो चौक में आये थे )--

थम्बो ने मेहराबे कर दूसरे थम्भ से मिलान किया हैं तो सुन्दर जुगत हुई हैं --दो दो रंगों की मेहराबे शोभित हैं --पांच थंभों के मध्य चार मेहराब हुई -- दो मंदिर के चौक की तरफ से देखे तो पहली मेहराब हीरा-माणिक रंग में है दूसरी माणिक और पुखराज नंग में शोभित हैं ,तीसरी पुखराज और पाच का संगम हैं और चौथी मेहराब पाच और निलवी नंग में सुखदायी झलकार कर रही हैं  ---

थंभों के मध्य सुंदर कठेड़े की शोभा हैं क्योंकि मेरी सखी --आगे भोम भर नीचे चाँदनी चौक की शोभा हैं --

चबूतरा की पश्चिमी किनार मंदिरो से लगी हैं यहाँ भी पूर्व की भांति थंभों की शोभा हैं ..यहाँ पर यह थम्भ अकश मात्र हैं --चबूतरा एक सीढ़ी ऊंचा आया हैं तो एक सीढ़ी नीचे उतर कर मंदिरों में प्रवेश कर सकते है --

चबूतरा की बाहिरी किनार पर नीलवी की मेहराब आयी हैं --दो मंदिर की चौड़ी किनार है जिसमें चांदनी चौक की और से एक मंदिर में कठेड़ा आया हैं आगे 33  हाथ से धाम रोंस पर सीढ़ी उतरी हैं --और सीढ़ी के आगे 66  हाथ ही जगह गुर्ज की शोभा हैं 

इसी तरह से दक्षिण दिशा की शोभा जानना मेरी सखी                        
 चबूतरा की दो भोम आयीं हैं दूसरी भोम में यह झरोखा हुआ

9⃣दो मंदिर के लंबे चौड़े चौक के उत्तर दक्षिण में चबूतरों की शोभा आयीं हैं उनकी ऊंचाई कितनी हैं ❓ 1⃣0⃣उत्तर/दक्षिण दिशा के चबूतरो की पूर्व किनार पर क्या शोभा आयीं हैं ❓ 1⃣1⃣चबूतरो की पश्चिम दिशा में किनार पर क्या शोभा आयीं हैं ❓ 1⃣2⃣दो मंदिर के चौक से अगर उत्तर या दक्षिण दिशा में आएं चबूतरा पर जाना हैं तो कैसे जायेंगे ❓ इन प्रश्नों का उत्तर भी इसमें शामिल हैं👆👆👆👆

7⃣धाम दरवाजा की शोभा प्रथम भोम में कैसे आयीं हैं ❓                        

8⃣दर्पण रंग के झिलमिलाते धाम द्वार के ऊपर कैसे शोभा आयीं हैं ❓

मेरी सखी ,सौ सीढियां बीस चांदों सहित पार कर जब दो मंदिर के चौक में आते हैं तो सामने दो मंदिर की शोभा लिये धाम दरवाजा की अपार शोभा हैं --पहली भोम में नजर की तो 88  हाथ का दर्पण का नूरी किवाड़ हैं --हरे रंग की बेनी और लाल रंग की एक सीढ़ी ऊंची चौखट आयीं हैं --इन्हीं चौखट पर द्वार की शोभा हैं ---दरवाजे के ऊपर बारह हाथ की नूरी मेहराब शोभित हैं --और दरवाजा के दोनों और 56 -56  हाथ की लाल मणियों जड़ित सुन्दर चित्रामन से सजी नूरमयी दीवार आयीं हैं --

यह शोभा तो हुई धाम दरवाजे के प्रथम भोम की शोभा --अब देखते हैं रूह की नजर से --

धाम दरवाजे के ऊपर आयी बारह हाथ की जो मेहराब आयीं हैं उसके कोण पर और दोनों और लाल माणिक के फूलों की शोभा हैं --इन मेहराब के ठीक ऊपर  तीन हाथ ऊंचा एक झरोखा आया हैं --

दूजी भोम में एक बड़ी मेहराब में नव मेहराबे आयीं हैं --जिनकी शोभा 3+3+3=9 ---तो इस तरह से ह्रदय में बसाते हैं शोभा 

जो ठीक मध्य  की तीन मेहराब हैं  उनमे मध्य की मेहराब में झरोखा आया हैं और दाएं बाएं की मेहराब में नंगों की चित्रामन से युक्त सुन्दर जाली द्वार आयें हैं 

जो दाएं बाएं की तीन तीन मेहराब आयीं हैं --उनके मध्य में दरवाजा आया हैं और दोनों और की मेहराबों में जाली द्वार हैं -यह हुई धाम दरवाजा की दो भोम की मनोहारी शोभा